वकील के संघ चुनाव में कौन महासचिव के पद पर मारी बाजी देखें पूरी रिपोर्ट
वकील के संघ चुनाव में कौन महासचिव के पद पर मारी बाजी ?
FP LIVE: बेगूसराय के तेघरा अनुमंडल न्यायालय में अवस्थित जिला विधिज्ञ संघ में अधिवक्ताओं का सत्र 2021 – 2023 का चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव की जानकारी चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता राम बचन सिंह ने दिया। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए डॉक्टर सच्चिदानंद सिंह महासचिव पद के लिए नवल किशोर चौधरी कोषाध्यक्ष पद के लिए विमल चौधरी समेत कुल 17 विभिन्न पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित किए गए । आपको बता दें कि इस संघ में कुल 101 अधिवक्ता सदस्य हैं मगर इस बार सभी अधिवक्ताओं ने एक राय बनाकर सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित किया जिस कारण मतदान कराने की नौबत नहीं हुई।
राजेश सिंह, विधि संवाददाता